मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल के रातामाटी रेत खदान का सीमांकन, जल्द शुरू होगा खनन - रेत खदान रातामाटी

बैतूल जिले के भैंसदेही में लंबे समय बाद रेत खदान रातामाटी का गुरुवार को सीमांकन किया गया. खनिज अधिकारी वी के वशिष्ट ने बताया कि सीमांकन की गई रेत खदान से ही ठेकेदार रेत का खनन कर सकेंगे.

Ratamati sand mine demarcation in betul
रातामाटी रेत खदान का हुआ सीमांकन

By

Published : Oct 3, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 6:57 PM IST

बैतूल जिले के भैंसदेही में लंबे समय बाद रेत खदान रातामाटी का गुरुवार को सीमांकन किया गया. रेत खनन के पहले राजस्व अमले एवं खनिज निरीक्षक रेत खदान का जायजा लेकर चतुर्थ सीमा निर्धारित की गई.

बैतूल के रातामाटी रेत खदान का सीमांकन

खनिज अधिकारी वी के वशिष्ट ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश के बाद रेत खदान का सीमांकन किया गया है. जिसमें भीमपुर राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक डोमा नरवरे पटवारी संदीप वरकडे, पटवारी धंनु भूमरकर की उपस्थिति में रेत खदान की लंबाई-चौड़ाई को चिन्हित किया गया.

उन्होंने बताया की सीमांकन की गई रेत खदान से ही ठेकेदार रेत का खनन कर सकेंगे. इस मौके पर ठेकेदार उमा रेसिडेंसी के प्रतिनिधि आशीष पटेल भी मौजूद थे. उन्होंने राज्य शासन का पोर्टल खुलने और जिला कलेक्टर की अनुमति मिलने के बाद रेत रॉयल्टी शुरू करने एवं स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही.

Last Updated : Oct 3, 2020, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details