बैतूल। जिले की मुलताई पुलिस द्वारा मुलताई के ही दो युवकों से लगभग एक लाख रुपए कीमत की पांच बाइकें जब्त की गई हैं. पांचों बाइक चोरी की बताई जा रही है, जिसे पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से जब्त करना बताया जा रहा है. वाहन चेकिंग के दौरान रात लगभग 11 बजे दोनों युवकों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि, बाइक चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश पुलिस द्वारा किया जाएगा.
बैतूल: दो युवकों से पुलिस ने जब्त की चोरी की पांच मोटरसाइकिल - Betul collector
जिले की मुलताई पुलिस द्वारा मुलताई के ही दो युवकों से लगभग एक लाख रुपए कीमत की पांच बाइकें जब्त की गई हैं. पांचों बाइक चोरी की बताई जा रही हैं.
नगर से लगातार बाइक चोरी का सिलसिला जारी है, इसी बीच पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो युवकों को पकड़ा है. एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने मंंगलवार को बताया कि, थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे के निर्देशन में रविवार की रात 11.30 बजे वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध निसार खान एवं लाला उर्फ योगेश को नगर पालिका पम्प हाउस मासोद रोड के पास रोककर पूछताछ की गई, लेकिन दोनों युवकों द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई. चोरी का संदेह होने पर आरोपी निसार खान से बाइक जब्त कर ली गई.
वहीं आरोपी निसार ने बताया कि, भगत सिंह वार्ड मुलताई से पल्सर मोटर साइकिल चोरी की थी, बाद में पता चला कि, वो मोटरसाइकिल पुलिस वाले की है, तो उसे कुछ दिन बाद वहीं छोड़कर आ गया था, गाड़ी की चाबी उन्हीं के पास है. आरोपियों पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.