बैतूल। जिले में बड़े पैमाने पर अफीम की सप्लाई करने वाले आरोपित मुकेश का मुलताई थाना क्षेत्र स्थित ढाबा को पुलिस ने बुलडोजर की मदद से ढहा दिया, जिसके बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस ने ढहाया अफीम तस्कर का ढाबा, मचा हड़कंप - अफीम तस्कर का ढाबा
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम तस्करी के मुख्य आरोपित का ढाबा ढहाया. इसके बाद से ही हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.
शुक्रवार शाम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश जाट चौधरी के नेशनल हाईवे स्थित ढाबे पर बुलडोजर की मदद से ढहा दिया. इस कार्रवाई को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही और भी आरोपियों की चल अचल संपत्तियों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा सकती है.
बता दें कि, आरोपी मुकेश विगत 5 सालों से आमला और साईखेड़ां में ढाबा संचालित कर रहा था. इसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपी मगसिंग राज पुरोहित से हुई थी. मगसिंग राज पुरोहित उसके ढाबा पर कभी अकेला या कभी अपने नौकर के साथ आता था. यहां से मादक पदार्थ लेकर जाता था. इन दोनों की चर्चा की मोबाइल कॉल डिटेल से भी पुष्टि हुई हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी मुकेश जोधपुर और जैसलमेर अक्सर आता-जाता रहता था.