मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

न हरे, न पीले, ये हैं गुलाबी रंग के अमरुद, इलाके में बना आकर्षण का केंद्र - शासकीय जेएच कॉलेज

बैतूल के एक किसान के घर लगे पेड़ गुलाबी रंग का अमरूद पैदा हो रहा है, इस पेड़ की खास बात ये है कि इस पर ना तो हरा अमरूद लगता है और ना ही पीला, इस पर सिर्फ गुलाबी रंग के अमरूद लगते हैं, जो पूरे इलाके के लिए कौतूहल का विषय बने हुए हैं.

betul news , गुलाबी अमरुद, farmer's house, आकर्षण का केंद्र  , शासकीय जेएच कॉलेज
गुलाबी रंग के अमरुद

By

Published : Nov 28, 2019, 12:05 AM IST

बैतूल। बैतूल के एक किसान के घर लगे पेड़ गुलाबी रंग का अमरूद पैदा हो रहा है, जो पूरे इलाके के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. लोगों ने इससे पहले हरे और पीले रंग के अमरूद तो देखे थे, लेकिन उन्होंने कभी गुलाबी अमरूद नहीं देखा. इस पेड़ पर जब लोगों ने गुलाबी अमरूद देखा तो उनको भी यकीन नहीं हुआ. इस पेड़ की खास बात ये है कि इस पर ना तो हरा अमरूद लगता है और ना ही पीला, इस पर सिर्फ गुलाबी रंग के अमरूद लगते हैं. गुलाबी अमरूद का पौधा आठनेर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

गुलाबी रंग के अमरुद

सुर्ख गुलाबी अमरुद

जिले के आठनेर ब्लॉक में एक ऐसा अमरूद का पौधा है जिसमे सुर्ख गुलाबी रंग के फल लगे हुए हैं. यह पौधा किसान तरूण मानकर के फार्म हाउस में लगा हुआ है, उन्होंने बताया कि वह ये अमरूद का पेड़ वो दो साल पहले अपनी बहन के घर से लेकर आए थे, दोनों ही पेड़ की उचाई 6 फिट है, वहीं आश्चर्य की बात ये है कि एक पेड़ पर हरे अमरूद हैं, तो वहीं दूसरे पेड़ पर गुलाबी अमरूद लगे हुए हैं.

गूगल में गुलाबी अमरूद की खोज

किसान ने बताया कि उसके दोस्त भी इस अनोखे अमरूद को देख कर आश्चर्य महसूस कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने गूगल में भी गुलाबी अमरूद वाले पौधे को खोजा, लेकिन ऐसा अनोखा पौधा उन्हें कहीं नहीं दिखा.

वहीं जब शासकीय जेएच कॉलेज के बॉटनी विभाग की प्रोफेसर को इस गुलाबी अमरूद के बारे में बताया गया, तो उन्होंने ने कहा कि ये गुलाबी रंग एक तरह का पिगमेंटेशन है, जो फल या फूल में पाए जाते हैं, इस फल का रंग मिट्टी या जलवायु के कारण बदलता है, फिर भी यह एक शोध का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details