बैतूल। बैतूल के एक किसान के घर लगे पेड़ गुलाबी रंग का अमरूद पैदा हो रहा है, जो पूरे इलाके के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. लोगों ने इससे पहले हरे और पीले रंग के अमरूद तो देखे थे, लेकिन उन्होंने कभी गुलाबी अमरूद नहीं देखा. इस पेड़ पर जब लोगों ने गुलाबी अमरूद देखा तो उनको भी यकीन नहीं हुआ. इस पेड़ की खास बात ये है कि इस पर ना तो हरा अमरूद लगता है और ना ही पीला, इस पर सिर्फ गुलाबी रंग के अमरूद लगते हैं. गुलाबी अमरूद का पौधा आठनेर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
सुर्ख गुलाबी अमरुद
जिले के आठनेर ब्लॉक में एक ऐसा अमरूद का पौधा है जिसमे सुर्ख गुलाबी रंग के फल लगे हुए हैं. यह पौधा किसान तरूण मानकर के फार्म हाउस में लगा हुआ है, उन्होंने बताया कि वह ये अमरूद का पेड़ वो दो साल पहले अपनी बहन के घर से लेकर आए थे, दोनों ही पेड़ की उचाई 6 फिट है, वहीं आश्चर्य की बात ये है कि एक पेड़ पर हरे अमरूद हैं, तो वहीं दूसरे पेड़ पर गुलाबी अमरूद लगे हुए हैं.