बैतूल। जिले की भैंसदेही तहसील में नवनिर्मित पूर्णा जलाशय किसानों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है. किसानों की मानें तो पहले किसानों को बांध निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का वाजिब मुआवजा नहीं दिया गया. वहीं लगातार बारिश से डैम के बढ़ते जलस्तर के चलते फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो रही है.
पूर्णा जलाशय किसानों के लिए बना मुसीबत का सबब, मुआवजा नहीं मिलने से परेशान ग्रामीण - mp breaking
किसानों की जमीन पर बना पूर्णा जलाशय किसानों के लिए परेशानी की सबब बनता जा रहा है. एक तरफ किसान जमीन का वाजिब मुआवजा नहीं मिलने से परेशान हैं, तो वहीं डैम के बढ़ते जलस्तर के चलते फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो रही है.
भैंसदेही ब्लॉक मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर पूर्णा नदी पर बने जलाशय में बारिश की वजह से पानी का भराव तेजी से हो रहा है. जलाशय के निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई भूमि का शासकीय दर पर 11 करोड़ 24 लाख रुपए का मुवावजा निर्धारित किया गया था, लेकिन डूब क्षेत्र में आने वाले कई किसानों ने इसे कम बताते हुए लेने से इंकार कर दिया था. विभागीय जानकारी के हिसाब से 63 किसानों से भूमि अधिग्रहित कर बनाए गए डैम के 63 किसानों में से 50 किसानों से भूमि की रजिस्ट्री करवाकर उन्हें मुआवजा दिया जा चुका है. वहीं 13 किसानों के पारिवारिक विवाद के चलते उनके प्रकरण हल नहीं हो पाए हैं.