बैतूल। आमला शहर में नकली नोट बनाकर बाजार में चलाते हुए एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से सौ रुपए के 8 नोट भी पुलिस ने बरामद किए हैं. आरोपी के पास से नोट बनाने की सामग्री भी जब्त की गई है. आरोपी की प्लानिंग थी कि यह नोट चलने पर वह दो सौ और पांच सौ के नोट भी बनाता. बता दें आरोपी यूट्यूब देखकर नकली नोट बनाता था. वहीं इंदौर में पुलिस ने खाद्य सामग्री में हो रही कालाबाजारी का खुलासा किया है.
पुलिस ने नकली नोट बनाने का सामान किया बरामद:बैतूल पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुलताई एसपी सिंह के मार्गदर्शन में आमला कस्बे में 100 रुपए के नकली नोट चलाते हुए आरोपी मोहन मालवीय उम्र 27 को रंगे हाथों पकड़ा है. उसके पास से 100 रुपए के आठ नकली नोट बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. वहीं पूछताछ में रतेड़ा रोड आमला स्थित उसके किराये के घर से 100 रुपए के 2 अन्य नकली नोट, 200 रुपए के नोट की 3 छायाप्रतियां, प्रिंटर, कम्प्यूटर, की-बोर्ड माउस एवं नोट छापने के लिये फोटोकॉपी वाले ए4 साइज के कागज जब्त किए है.