बैतूल।एमपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में 74% अंक आने के बाद भी शिक्षकों की लापरवाही के कारण एक छात्रा फेल हो गई. छात्रा के सभी विषयों में अच्छे नंबर आए हैं, लेकिन शिक्षकों की लापरवाही के कारण आंतरिक मूल्यांकन में छात्रा को अनुपस्थित बता दिया गया. आंतरिक मूल्यांकन में भी छात्रा को 125 में से 106 अंक मिले हैं. शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल को भेजे आंतरिक मूल्यांकन में छात्रा को अनुपस्थित बता दिया. अब विभाग अपनी गलती मान रहा है. छात्रा ने मामले की शिकायत स्कूल के प्राचार्य एवं शाहपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी से की है. मामला शाहपुर तहसील के शासकीय हाई स्कूल कछार का है. छात्रा ममता यादव ने इस वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा नियमित परीक्षार्थी के रूप में दी. उसने सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं.
छात्रा ने बताई आपबीती :छात्रा ममता यादव ने बताया "उसने इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा नियमित छात्रा के रूप में दी थी. मेरे दसवीं का 74.4% आए हैं, लेकिन इसके बावजूद मुझे फेल कर दिया गया. घोषित परीक्षा परिणाम में आंतरिक मूल्यांकन के अंक की जगह अनुपस्थित प्रदर्शित होने से उसे फेल कर दिया गया. जबकि मैने सभी विषयों की परीक्षा दी थी. आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रैक्टिकल में भी शामिल हुई थी. आंतरिक मूल्यांकन में मुझे 125 में से 106 अंक मिले हैं. रिजल्ट में सुधार के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड को पत्र लिखा है."