बैतूल। जिले के भैंसदेही में युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रभात पट्टन में नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे को नहीं बुलाए जाने पर जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा पर खफा कांग्रेसी, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
भैंसदेही में युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रभात पट्टन में नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन के लोकार्पण में क्षेत्रीय विधायक को नहीं बुलाने पर कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में बताया कि मुलताई विधानसभा के पट्टन ब्लॉक में पुलिस प्रशासन ने पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किया, जनप्रतिनिधियों का शिलालेख पर नाम न होना और उन्हें मुख्य रूप से नहीं बुलाना ये दर्शाता है कि प्रशासन तानाशाही पूर्ण रवैया अपना रहा है. जब से मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, तबसे प्रशासन लगातार जिले एवं प्रदेश में जनप्रतिनिधियों की घोर उपेक्षा कर रहा है, वर्तमान परिस्थितियों में बैतूल प्रशासन जिले में प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रही है.
पुलिस प्रशासन ने मुलताई विधानसभा क्षेत्र के तहसील पट्टन में पुलिस सहायता केंद्र के उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे को आमंत्रित नहीं किया था. जोकि संविधान के मूल्यों का उल्लंघन है, साथ ही चुने हुए जनप्रतिनिधि की उपेक्षा है और संपूर्ण क्षेत्र की जनता का घोर अपमान है. प्रजातंत्र मे जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों से उपर रखा गया है.