बैतूल।मिनाल रेसीडेंसी इलाके में रहने वाले बैतूल के प्राथमिक शाला के शिक्षक पंकज श्रीवास्तव के घर आज सुबह करीब 6 बजे लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा, जब दस्तावेजों की जांच हुई. तो अधिकारियों के भी होश उड़ गए. प्राइमरी स्कूल के टीचर के पास 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली. महज 23 साल के अंदर शिक्षक ने इतनी संपत्ति बना ली.
प्राइमरी स्कूल का शिक्षक निकला करोड़पति - 23 साल में शिक्षक बना 5 करोड़ मालिक
शिक्षक पंकज श्रीवास्तव के पास बड़ी मात्रा में कृषि भूमि और आवासी प्लॉट की रजिस्ट्री के साथ ही 6 दुकानों के दस्तावेज भी मिले हैं. 23 साल पहले संविदा शिक्षक के तौर पर भर्ती होने वाले पंकज श्रीवास्तव फिलहाल में बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के रेंगा ढाना प्राइमरी स्कूल में पदस्थ हैं.
अब तक 24 संपत्तियों का खुलासा
अब तक आरोपी के पास कुल 24 संपत्तियों की जानकारी मिली हैं. जिनमें भोपाल में मिनाल रेजीडेंसी में डुप्लेक्स, समरधा में प्लॉट पिपलिया में एक एकड़ भूमि, छिंदवाड़ा में 06 एकड़ भूमि, बैतूल में 08 आवासीय प्लॉट, 06 दुकान बगडोना में और 10 अलग-अलग गांवों में कृषि भूमि कुल 25 एकड़ मिली है. कुल कीमत लगभग 05 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली है. इस कार्रवाई में निरीक्षक सलिल शर्मा, मुकेश तिवारी और वी के सिंह की 10 सदस्यीय टीम मौजूद रही.
- ब्याज पर पैसे देकर जमीन हड़पने का आरोप
शिक्षक पंकज श्रीवास्तव पर आरोप लगा है कि वो ब्याज पर पैसे देकर लोगों की जमीन हड़प लेता था. ऐसी ही एक शिकायत मिलने पर लोकायुक्त की टीम ने छापेमारी का प्लान बनाया. जिसके बाद ये कार्रवाई की. जांच में कोरोड़ों की संपत्ति देखकर लोकायुक्त टीम के भी होश उड़ गए. लोकायुक्त की टीम के मुताबिक 5 करोड़ की संपत्ति का अब तक खुलासा हो सका है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है. जांच के बाद ही पूरी संपत्ति का खुलासा हो सकेगा.
- मेहनत से कमाए करोड़ों रुपए-टीचर
प्राइमरी टीचर पंकज श्रीवास्तव ने सफाई देते हुए कहा कि जो संपत्ति उनके पास है. उसे उसने खुद अपनी मेहनत से कमाया है. पंकज का कहना है कि उसके पिता के रिटायर होने के बाद उसे काफी पैसे मिले थे. जिसे उसने व्यापार में लगाया और मुनाफा कमाया. इसी मुनाफे के चलते आज वह करोड़पति है.
EOW की कार्रवाईः समिति प्रबंधक निकला करोड़पति, पत्नी के नाम लाखों की संपत्ति
लोकायुक्त के 15 सदस्यों ने की कार्रवाई
जिले में एक सरकारी शिक्षक के घर पर मंगलवार सुबह लोकायुक्त ने छापा मारा है. भोपाल से 15 से अधिक लोगों की टीम यहां आई, जिस घर में छापा पड़ा, उस घर से टीम के सभी वाहन दूर ग्राउंड में खड़े किए गए और उसके सामने एएसआई सुरक्षा में लगाए गए. वहीं छापे में अब तक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक पंकज श्रीवास्तव के पास 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हो चुका है और कार्रवाई जारी है.