बैतूल। कोरोना से बचने के लिए नेता से लेकर अफसर तक बातें तो बड़ी बड़ी करते हैं, लेकिन इसके प्रोटोकॉल का कोई पालन नहीं करता है. घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के चिचोली नगर पंचायत में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला, जब लोगों को मास्क पहनने की शपथ दिला रहे नेता और अफसर ही बगैर मास्क पहने शपथ लेते और दिलाते देखे गए.
बिना मास्क पहने नेताओं ने दिलाई मास्क पहनने की शपथ, वीडियो हुआ वायरल - Betul viral video
नेताओं द्वारा मास्क के लिए बिना मास्क की इस शपथ का वीडियो यहां खूब वायरल हो रहा है.
मास्क पहनने के लिए बिना मास्क की इस शपथ का वीडियो यहां खूब वायरल हो रहा है. इसे जिसने देखा पहले तो वो खूब हंसा और कुछ लोग इन नेताओं अफसरों की बुद्धि पर तरस भी खाते रहे.
दरअसल, यह वीडियो नगर पंचायत चिचोली का है, जहां कल आजादी की वर्षगांठ मनाई जा रही थी. ऐसे में वहां मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मालवीय से लेकर सीएमओ और पार्षद नागरिकों को मास्क पहनने की कसमें खिला और खा रहे थे. पूर्व पार्षद जीवन पानकर शपथ पढ़ रहे थे और अध्यक्ष से लेकर अफसर और पार्षद इसे दोहरा रहे थे. हैरानी की बात यही थी कि यहां किसी ने भी मास्क नहीं पहना था.