बैतूल।जिले में कोरोना वालेंटियर कोरोना से बचाव अभियान के साथ पर्यावरण संरक्षण की पहल में भी जुटे हुए है. नदियों के रिपेयर जोन में लगने वाले पौधों के लिए घोड़ाडोंगरी के जंगलों में बीज कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है. ताकि नदियों के पास उनका छिडकाव कर सके, जिससे बारिश होने पर वह स्वत: अंकुरित होकर पौधों का रूप ले सके.
अलग-अलग बीजों को इकट्ठा कर करेंगे छिड़काव
यहां गांवों और उनके आसपास में मौजूद करंज, नीम, जामुन, पलाश और इमली जैसे बीजों का कलेक्शन किया जा रहा है. परिषद से जुड़ी प्रस्फुटन समितियों के कार्यकर्ता यहां घर-घर जाकर ग्रामीणों के पास रखे इमली के बीज इकट्ठा कर रहे है. वहीं गांवों, सड़कों ,रास्तों और जंगलों में लगे पेड़ों के नीचे गिरे बीजों को इकठ्ठा कर रहे हैं. कार्यकर्ता अब तक सैकड़ों क्विंटल बीज जमा कर चुके हैं. इन बीजों को नदियों के उन क्षेत्रों में छिड़का जाएगा. जहां पेड़-पौधों की कमी है. इस छिड़काव के लिए समिति ने इलाके में बहने वाली देवना नदी का चयन किया है. इस नदी के 20 किमी के क्षेत्र में ऐसे स्थलों का चयन भी कर लिए गया है. जहां बीज छिड़के जाना है.
रिपेयर जोन के लिए भेजे जाएंगे 5 क्विंटल बीज