बैतूल।जिले के घोडाडोंगरी ब्लॉक के केरिया गांव में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी दो प्रेमिकाओं के शादी की है. खास बात यह शादी दूल्हा-दुल्हन के परिजनों की मर्जी से हुई है. दूल्हे ने जब एक दो दुल्हनों के साथ सात फेरे लिए तो पूरा गांव इस शादी को देखने के लिए इक्कठा हुआ. दूल्हे ने दोनों दुल्हनों के साथ शादी की सभी रस्में भी पूरी की.
एक दूल्हे ने दो दुल्हनों से की एक मंडप में शादी स्थानीय लोगों ने बताया कि आदिवासी युवक संदीप भोपाल में रहता था. जहां उसे होशंगाबाद जिले के की लड़की से प्रेम हो गया. दोनों शादी करने वाले भी थे. लेकिन इस बीच युवक के परिजनों ने उसकी शादी कोयलारी गांव की एक लड़की से तय कर दी. जब यह पूरा मामला तीनों के परिजनों के सामने आया तो पंचायत बैठी.
दरअसल, पंचायत में निर्णय लिया गया कि यदि दोनों लड़कियां युवक के साथ रहने के लिए तैयार हैं, तो दोनों की शादी लड़के से करा दी जाए. पंचायत के इस निर्णय पर लड़कियां भी राजी हो गई. फिर क्या था परिजनों की सहमति से युवक ने दोनों लड़कियों के साथ शादी कर ली. इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
हालांकि मामले में जब प्रशासन के अधिकारियों से बात की गई तो घोडाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा का कहना था कि इस तरह की किसी भी शादी की परमिशन प्रशासन ने नहीं दी है. मामला सामने आने के बाद जांच कराई जाएगी. प्रशासन कुछ भी कहे लेकिन यह अनोखी शादी अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनती जा रही है.