बैतूल। शुक्रवार को चिचोली के सोनी मोहल्ला में पारिवारिक विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी के दोनों हाथ कुल्हाड़ी से काट डाले, महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैतूल से भोपाल रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार है.
'शोले का गब्बर' बना पति! पारिवारिक विवाद में काट दिये पत्नी के दोनों हाथ - तिलक वार्ड निवासी राजू बंशकार
अग्नि को साक्षी मानकर सात जनम तक साथ निभाने की जिसने कसमें खाई थी, वही आज उसकी जान का दुश्मन बन गया है, सात जनम के साथी की सनक की शिकार महिला अब अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है क्योंकि पारिवारिक विवाद में पत्नी के दोनों हाथ कुल्हाड़ी से काटकर पति फरार हो गया है.
पुलिस के मुताबिक चिचोली के सोनी मोहल्ला तिलक वार्ड निवासी राजू बंशकार ने शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे अपनी पत्नी से विवाद के बाद कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया. पति ने पत्नी के दोनों हाथ काट दिया और उसके चेहरे पर भी कई वार किया. इस हमले में महिला का एक हाथ पूरी तरह से कट गया है, जबकि दूसरे हाथ की उंगलियां अलग हो गई हैं. महिला को तुरंत उपचार के लिए चिचोली स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे भोपाल रेफर कर दिया गया था, परिजन वहां से उसे नागपुर ले गए हैं.
चिचोली टीआई अजय सोनी ने बताया कि इस मामले में शून्य पर प्रकरण दर्ज किया गया है, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, घटना की वजह उन्होंने पारिवारिक विवाद और पति का मानसिक रूप से कमजोर होना बताया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.