मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिरफिरे पति का डेडली अटैक! पत्नी पर चाकू से हमला, बीच-बचाव में साली भी हुई लहूलुहान, खुद को भी किया घायल - मारा चाकू

पत्नी का घर वापस नहीं आना पति को इतना नागवार गुजरा कि उसने ससुराल पहुंचकर पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. फिर खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. सिरफिरे पति का कारनामा यहीं नहीं खत्म हुआ. उसने अपने रिश्तेदारों पर भी वार किया.

Husband stabbed wife
पति ने पत्नी को मारा चाकू

By

Published : Dec 13, 2020, 1:14 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 3:09 PM IST

बैतूल।सारणी थाना क्षेत्र में पति की बात नहीं मानना एक पत्नी को महंगा पड़ गया. पति बार-बार उसे घर आने की बात कह रहा था, जब पत्नी बार-बार बुलाने पर भी घर वापस नहीं आई तो पति को ये बात इतनी नागवार गुजरी कि वो पहुंच गया अपने ससुराल और पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. बीच बचाव करने आई साली पर भी सिरफिरे शख्स ने हमला कर दिया और फिर उसके बाद खुद को चाकू मार कर घायल कर लिया. घटना सारणी थाना क्षेत्र के पाथाखेड़ा सुभाष नगर की है. तीनों घायलों की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पहले उन्हें 108 एंबुलेंस से घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाई लेकिन गंभीर हालत होनी की वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

सुभाष नगर पाथाखेड़ा निवासी रामदास महोबिया ने इस घटना को अंजाम दिया. उसका ससुराल घर से कुछ ही दूरी पर है. उसकी पत्नी सज्जा कुछ दिनों से ससुराल गई हुई थी. सज्जा को रामदास बार-बार वापस घर बुला रहा था. पत्नी अपने पति की प्रताडना से तंग थी और हर रोज की मारपीट से परेशान होकर पति के साथ नहीं जाना चाहती थी. पत्नी सज्जा बार-बार कहने पर भी जब घर नहीं आई, तो पति रामदास ही ससुराल पहुंच गया. पत्नी ने साथ आने से मना करने पर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि पति रामदास ने पहले पत्नी पर चाकू से हमला किया. बीच-बचाव करने आई छोटी साली बामने को भी चाकू मार दिया. इसके बाद रामदास ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. तीनों के पेट में चाकू लगे हैं. जिसमें पत्नी सज्जा की हालत गंभीर है. सज्जा के पेट की अतडियां बाहर निकल आई है. गंभीर हालत में सभी का इलाज चल रहा है.

Last Updated : Dec 13, 2020, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details