मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल जिले में हो रही मूसलाधार बारिश, राजधानी भोपाल से सपंर्क कटा

बैतूल में गुरुवार रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं नदी नाले उफान पर हैं. शाहपुर क्षेत्र में सुखी और धार नदी में बाढ़ होने के कारण घंटों तक जिले का राजधानी भोपाल से संपर्क टूटा रहा.

Heavy rain
मूसलाधार बारिश

By

Published : Aug 29, 2020, 9:25 AM IST

Updated : Aug 29, 2020, 9:37 AM IST

बैतूल।जिले में गुरुवार रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं नदी नाले उफान पर हैं. शाहपुर क्षेत्र में सुखी और धार नदी में बाढ़ होने के कारण घंटों तक जिले का राजधानी भोपाल से संपर्क टूटा रहा.

बैतूल जिले में मूसलाधार बारिश जारी

जिले में भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है, वहीं नदी पर बने पुल में तीन 108 एंबुलेंस शुक्रवार सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक फंसी रही. नदी के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लगी थी. भारी बारिश के कारण सारने सतपुड़ा जलाशय के 12 गेट, मुलताई चांदोरा जलाशय के 6 और परडोह जलाशय के तीन गेट खोले गए हैं. जलाशय के गेट खोलने से नदियां उफान पर हैं.

सड़कों में भरा पानी

शुक्रवार दिनभर रुक-रुक कर बारिश जारी थी, जिला मुख्यालय पर सुबह से शाम तक करीब तीन इंच बारिश दर्ज की गई है. अधिक बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे नगर पालिका के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई है. वहीं कई निचली बस्तियों के घरों में पानी घुस गया है. विनोबा वार्ड में लीला बाबा मंदिर के 13 लाख 50 हजार से निर्मित रिटेनिंग वॉल बारिश से टूटकर बह गया है. जिले में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर राकेश सिंह ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के आदेश जारी किए हैं. आज भी बारिश का दौर जारी है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details