मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोयला चोरी करवाते पकड़ाया गार्ड सुपरवाइजर, माफी मांगते वीडियो आया सामने - Guard supervisor caught stealing coal

बैतूल के घोड़ाडोंगरी के सारणी में सतपुड़ा थर्मल पावर स्टेशन से कोयले की चोरी करवाते हुए सिक्योरिटी गार्ड सुपरवाइजर रंगें हाथों पकड़ा गया है. इसके बाद सुपरवाइजर का माफी मांगते हुए वीडियो भी समाने आया है.

Betul
गार्ड सुपरवाइजर कोयला चोरी करवाते हुए पकड़ाया

By

Published : Jan 23, 2021, 8:38 AM IST

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी में एक सिक्योरिटी गार्ड सुपरवाइजर को कोयला चोरी करवाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है, इस गार्ड का माफी मांगते हुए एक वीडियो भी यहां तेजी से वायरल हो रहा है. जो पकड़ने वाले SISF के अधिकारी के पैर पड़ता नजर आ रहा है.

लंबे समय से करवा रहा चोरी

बताया जा रहा है कि यह सुरक्षा गार्ड का सुपरवाइजर पावर हाउस को जाने वाली कोयले की बेल्ट लाइन से कोयला चोरी करवाता था. जानकारी मुताबिक घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा थर्मल पावर स्टेशन सारणी में सुरक्षा की जिम्मेदारी नीलम सिक्योरिटी एजेंसी को दी गई है. बताया जा रहा है कि इस एजेंसी में गार्ड के सुपरवाइजर पद पर तैनात कर्मचारी लंबे समय से कोयला खदान से पावर हाउस को आने वाले कन्वेयर बेल्ट से कोयले की चोरी करवा रहा था.

गार्ड सुपरवाइजर कोयला चोरी करवाते हुए पकड़ाया

शुक्रवार शाम को उसे पावर हाउस में तैनात SISF के जवानों ने कोयला चोरी करवाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. मौके से एक ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त की है. जैसे ही इस सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर को पकड़ा गया. वह मौके पर हाथ जोड़ता नजर आया. उसने कहा कि 'यह उसका नहीं बल्कि भाई का ट्रैक्टर है. मैं आपके पांव पड़ता हूं, दोबारा जीवन में ऐसा कभी नहीं करूंगा यह कोयला बेल्टलाइन का नहीं है.'

जानकारी मिली है कि एसआईएसएफ के जवानों ने इस मामले में पावर हाउस के अफसरों को अवगत करा दिया है, जबकि सारणी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस मामले में जानकारी दी गई है. एसआईएसएफ ने देर शाम को सुपरवाइजर और ट्रैक्टर ट्रॉली को पाथाखेड़ा पुलिस चौकी को सौंप दी.

एसआईएसएफ के अधिकारी अवधेश शर्मा ने बताया कोयला चोरी करवाते पावर हाउस के सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर को पकड़ा है। मौके से कोयले से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को भी जब्त किया है, आरोपी और ट्रैक्टर ट्रॉली को आगे की कार्रवाई के लिए पाथाखेड़ा पुलिस को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details