मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: ट्रेन में चोरी करने वाली महिला गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, डेढ़ लाख के जेवरात बरामद - गिरफ्तार

ट्रेनों में बीते कई महीनों से मोबाइल, सोने और चांदी के जेवरात की चोरी करने वाली महिला गैंग को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा लिया है. आमला रेलवे स्टेशन पर महिलाओं के संदिग्ध अवस्था में दिखने के बाद तलाशी शुरू की और तीनों महिलाओं को मुलताई रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया.

चोरी करने वाली महिला गैंग गिरफ्तार

By

Published : Apr 19, 2019, 8:42 PM IST

बैतूल। ट्रेनों में बीते कई महीनों से मोबाइल, सोने और चांदी के जेवरात की चोरी करने वाली महिला गैंग को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा लिया है. चोरी करने वाली नागपुर निवासी तीन शातिर महिलाओं को कल जीआरपी पुलिस आमला ने मुलताई से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिलाओं के पास से 1 लाख 50 हजार के जेवरात सहित एक मोबाइल बरामद हुए हैं.

चोरी करने वाली महिला गैंग गिरफ्तार


21 जनवरी 2019 को बैतूल-छिन्दवाड़ा पैसेंजर ट्रेन में सोने और चांदी के जेवरात की चोरी हुई थी जिसके बाद एसपी रेल भोपाल ने एक टीम गठित कर चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान टीम ने आमला रेलवे स्टेशन पर महिलाओं के संदिग्ध अवस्था में दिखने के बाद तलाशी शुरू की और तीनों महिलाओं को मुलताई रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया.
वहीं पकड़ी गई महिलाओं का कहना है कि उन्होंने कोई चोरी नहीं की है, उन पर इल्जाम लगाकर फंसाया जा रहा है. वो लोग नागपुर से आ रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि यह तीनों नागपुर के रिंग रोड की झुग्गी बस्ती मानेवाड़ा की रहने वाली है. इन लोगों का यही काम है. इस गैंग ने सबसे ज्यादा दादा धाम एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details