मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: सोयाबीन की फसल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के जोगली गांव में खेत में काटकर रखी सोयाबीन की फसल में आग लग गई.आग से किसान को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

Fire in the soybean crop
सोयाबीन फसल के ढेर में लगी आग

By

Published : Oct 26, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 5:48 PM IST

बैतूल।घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के जोगली गांव में खेत में काटकर रखी सोयाबीन की फसल में आग लग गई. सूचना मिलने पर चिचोली नगर परिषद की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग से किसान को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

सोयाबीन फसल के ढेर में लगी आग

जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के चिचोली तहसील मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर जोगली गांव के किसान हंसराज सोनी के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से खेत में काट रखी सोयाबीन की फसल का ढेर पूरी तरह जलकर राख हो गया. ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका. इस घटना की जानकारी लगते ही चिचोली नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, और आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक खेत में रखी सारी फसल जलकर राख हो चुकी थी. इधर किसान हंसराज सोनी का कहना है कि आग से उसे लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है. हालांकि आग कैसे लगी इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो सका है.

Last Updated : Oct 26, 2020, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details