बैतूल। यूरिया की किल्लत से जूझ रहे किसानों ने हंगामा करना शुरु कर दिया है. खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने मुलताई नागपुर सड़क जामकर कर दिया. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की. हंगामा बढ़ता देख कृषि उपज मंडी में पुलिस तैनात किया गया है.
यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने मचाया बवाल, मुलताई नागपुर सड़क किया जाम - बैतूल न्यूज
बैतूल में यूरिया नहीं मिलने से किसानों ने जमकर हंगामा किया. विरोध में किसानों ने मुलताई नागपुर सड़क जामकर कर जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि चिचौली में किसानों ने निजी दुकानदार की दुकान पर यूरिया से भरा ट्रक देखते ही हंगामा मचा दिया. जिसके बाद पुलिस को ट्रक अपनी सुरक्षा में लेना पड़ा है. हालात यह है कि शनिवार को चिचोली के कृषि सेवा केन्द्र की अर्धशासकीय दुकान पर 25 टन यूरिया खाद लेकर पहुंचे. ट्रक को लगभग दो हजार किसानों ने घेरकर हंगामा मचा दिया.
हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आक्रोशित किसानों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन नाराज किसानों का कहना था कि उन्हें कृषि सेवा केंद्र से खाद उपलब्ध कराई जाए.