मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल:विद्युत कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, ये रही मांग

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में अपनी प्रमुख मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया.

By

Published : Sep 29, 2020, 10:52 PM IST

Electrical workers protest
विद्युत कर्मियों ने किया प्रदर्शन

बैतूल। जिले में निजीकरण के लिए जारी बिडिंग डॉक्यूमेंट निरस्त करने और युवा विद्युत कर्मचारियों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर 29 सिंतबर यानी मंगलवार को विद्युत कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया.

पावर इंजीनियर एंड एंप्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश प्रचार सचिव सुनील सरियाम ने विद्युत वितरण केंद्र में कर्मचारियों के साथ विरोध किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक विद्युत कर्मियों की जायज मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक प्रदर्शन का दौर जारी रहेगा.

प्रदेश प्रचार सचिव सुनील सरियाम ने कहा कि आंदोलन को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से 28 सितंबर से समस्त विद्युत कंपनियों के अधिकारी और कर्मचारी निजीकरण के लिए जारी बिडिंग डॉक्युमेंट्स को निरस्त करने और युवा विद्युत कार्मिकों के साथ हो रहे भेदभाव के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पोस्टकार्ड भेज रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details