बैतूल। बैतूल-नागपुर हाई-वे के किनारे संचालित क्रेशर का पत्थर उछलकर एक वाहन चालक में जा लगा, जिससे कार चला रहे बैंक मैनेजर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच जुट गई है. हादसा उस वक्त हुआ, जब होशंगाबाद निवासी बैंक मैनेजर अशोक वर्मा अपने दो दोस्तों के साथ मुलताई जा रहे थे. इसी दौरान हाइवे पर उभारिया गांव के पास संचालित क्रेशर का पत्थर उछलकर मैनेजर को जा लगा, जिससे मौके पर ही चालक की मौत हो गई.
हाइवे पर कार से गुजर रहे बैंक मैनेजर को लगा क्रेशर से उछला पत्थर, मौके पर हुई मौत - क्रेशर का पत्थर लगने से मौत
कार से मुलताई जा रहे एक बैंक मैनेजर अशोक वर्मा की मौत हो गई, मौत हाइवे से गुजरते समय क्रेशर का पत्थर उछलकर लगने से हुई है.
बैंक मैनेजर की मौत
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. हादसे को लेकर कलेक्टर तेजस्वी एस नायक ने जांच के आदेश दिए हैं.जांच के लिए मुलताई एसडीएम सीएल चनाप को नियुक्त किया गया है. टीम हादसे की जांच शुरू कर दी है.