मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बैतूल: जिला अस्पताल को मिली माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर की मिली सौगात

By

Published : Sep 21, 2020, 10:03 PM IST

बैतुल जिला चिकित्सालय को मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर की सौगात मिली है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का नंबर बेतूल जिला अस्पताल में किया गया है.

Breaking News

बैतुल। जिला अस्पताल को माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर की सौगात मिल गई है. इसकी जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार धाकड़ ने बताया कि जिला चिकित्सालय बैतूल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का निर्माण किया गया है, जिसमें कुल चार माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर हैं.

कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर में सेन्ट्रल कंट्रोल पैनल, हेपा फिल्टर, सेंसर गेट, फुट ऑक्पयारेटर युक्त हाथ धोनें की सुविधा, साथ ही यहां एन्टीबेक्टीरियल पेंट भी किया गया है. इन सुविधाओं के कारण ऑपरेशन थियेटर में मरीजों को संक्रमण होने का खतरा नहीं रहेगा.

माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर प्रारंभ होने के पूर्व ऑपरेशन नेत्र ऑपरेशन थियेटर में किये जा रहे थे, परन्तु अब माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन करना प्रारंभ कर दिये गये हैं. समस्त चिकित्सक एवं स्टाफ द्वारा ऑपरेशन थियेटर के समस्त प्रोटोकॉल्स का पालन किया जा रहा है. ऑपरेशन थियेटर में प्रवेश के पूर्व स्टरलाईज्ड (विसंक्रमित) मास्क, कैप, एप्रन आदि का उपयोग भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details