मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड सेंटर में भर्ती 2 मरीजों की मौत, 29 नए मरीजों की पुष्टि

जिले के आमला में रविवार को कोरोना के चलते दो लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं 29 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि भी हुई है. कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर प्रशासन लगातार लोगों को समझाइश दे रहा है.

By

Published : Apr 27, 2021, 7:40 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 12:46 PM IST

Death of 2 patients admitted to covid Center
कोविड सेंटर पर भर्ती 2 मरीजों की मौत

बैतूल।पूरे प्रदेश में कोरोना के मरीजों बढ़ते जा रहे है. शासन और प्रशासन लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. जिले केआमला ब्लॉक में रविवार को 29 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं कोविड सेंटर पर भर्ती 2 मरीजों की मौत हो गई. इसके अलावा अभी रोजाना 40 लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं.

कोविड सेंटर पर भर्ती 2 मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश : बेवजह घर से बाहर निकले तो मुर्गा बना देगी पुलिस

  • ब्लॉक में ऑक्सीजन की कमी

जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के बीसीएम सुभाष गुर्जरकर ने बताया कि कोविड सेंटर में भर्ती एक महिला और एक पुरुष दोनों ही लगभग 65 वर्ष की ऑक्सीजन लेवल बहुत कम होने से मौत हो गई. इसके अलावा 29 नए मरीजों की भी पुष्टि हुई हैं, जिन्हें घरों में क्वारंटाइन कर दिया गया है. इधर प्रशासन लोगों से लगातार सावधानी रखने की अपील भी कर रहा है. इसके अलावा अभी कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों की संख्या के अनुपात में ऑक्सीजन की कमी तो है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि एक वाहन शाम को बैतूल से ऑक्सीजन लेकर आ रहा है.

Last Updated : Apr 27, 2021, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details