बैतूल। जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील कार्यालय के पास भागवत मैदान में रविवार सुबह एक युवक का शव मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
युवक का शव मिलने से फैली सनसनी - क्राइम न्यूज
बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील में एक युवक का शव मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शव की पहचान अंकित महोबिया 25 वर्ष के रूप में हुई. अंकित का शव उसके घर से महज 50 मीटर की दूरी पर मिला है. मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था और उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. वहीं शव के पास वाहन के टायरों के निशान होने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कही और हत्या कर शव को मैदान में लगाकर फेंका गया है. मृतक के पिता रामभरोस बताया कि अंकित रात 10 बजे के बाद घर से खाना खा रहा था तभी किसी का फोन आया और वह बात करते हुए बाहर निकला था. उसके बाद रात भर घर नहीं आया. अंकित लॉकडाउन के बाद गुजरात से घर लौटा था.