मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्लास्टिंग के दौरान खदान से उछले पत्थर से कार सवार की मौत, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश - मौत

14 अक्टूबर को ब्लास्टिंग के दौरान खदान से उछले पत्थर से कार सवार बैंक मैनेजर की मौत के मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं.

खदान से उछले पत्थर से कार सवार की मौत

By

Published : Oct 18, 2019, 3:25 PM IST

बैतूल। ब्लास्टिंग के कारण खदान से उछले पत्थर से एक कार सवार बैंक मैनेजर की मौत के मामले में बैतूल कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद खनन सुरक्षा नागपुर की 8 सदस्यीय टीम गुरुवार को उभरिया के पास मौजूद स्टोन क्रेशर की खदान पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

खदान से उछले पत्थर से कार सवार की मौत


14 अक्टूबर को पत्थर खदान में की गई ब्लास्टिंग से उछला पत्थर बैतूल-नागपुर हाईवे से गुजर रही कार में घुस गया, जिसमे कार सवार एक डिप्टी बैंक मैनेजर के सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बैतूल कलेक्टर तेजश्वी एस नायक ने बताया कि पिछले दिनों हुई घटना बाद ज्ञात हुआ है, कि इस मामले में विस्तृत जांच की जरूरत है, जिससे पता चल सके कि पूरा घटनाक्रम कैसे हुआ, ताकि जिले में ऐसी घटनाएं दोबारा ना घटे. लोकल और माइनिंग अथॉरिटी की टीम बनाकर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details