मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: बिना पंडित दूल्हा- दुल्हन ने लिए सात फेरे, राजस्व विभाग के अधिकारी भी रहे मौजूद - Marriage in Betul amid Corona crisis

बैतुल के घोड़ाडोंगरी तहसील के धाड़गांव में दूल्हा-दुल्हन ने मॉस्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शादी की. इस दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

betul
बिना पंडित मोबाइल पर मंत्रों से हुई शादी

By

Published : Apr 29, 2020, 8:07 AM IST

बैतूल। कोरोना संकट के बीच बैतूल की घोड़ाडोंगरी तहसील के धाड़गांव में दूल्हा-दुल्हन में मॉस्क लगाकर सात फेरे लिये. शादी में न ही बैंड-बाजा था और न ही बारात, थे तो बस दूल्हा और दुल्हन, वो भी चेहरे पर मॉस्क लगाए. साथ ही दोनों पक्षों के चार-चार रिश्तेदार भी मॉस्क लगाकर मौजूद थे. लॉकडाउन के चलते पंडित नहीं आए, तो वरमाला के समय मोबाइल से मंत्र संपन्न कराए गए.

बिना पंडित मोबाइल पर मंत्रों से हुई शादी

शादी का जिक्र आते ही बैंड-बाजा और धूम-धड़ाके की बात होने लगती है. कोरोना के कारण लॉकडाउन में ऐसा संभव नहीं, इसलिए ज्यादातर घरों में शादियां टाल दी गई हैं. लेकिन धाड़गांव की कमला भलावी से साथ रातामाटी के अखिलेश उइके ने राजस्व विभाग की देख-रेख में विवाह किया.

पटवारी रामलाल कुमरे ने बताया कि, धाड़गांव में अक्षय तृतीया पर रविवार रात वर वधु पक्ष के कुल चार लोगों की उपस्थिति में विवाह संपन्न हुआ. वहीं विवाह में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details