मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बोलेरो-पिकअप में आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, 9 घायल - Road accident

नेशनल हाइवे खेड़ी वन विभाग डिपो के पास सोमवार सुबह पिकअप और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.

बोलेरो और पिकउप में भिंड़त, एक कि मौत 9 घायल
सड़क हादसा

By

Published : Aug 17, 2020, 10:19 PM IST

बैतुल।नेशनल हाइवे खेड़ी वन विभाग डिपो के पास सोमवार सुबह पिकअप और बोलेरो वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं. चालक स्टेयरिंग में फंस गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी. वाहन के पुर्जे को कटर से काटकर शव बाहर निकाला गया.

सड़क हादसा

खेड़ी चौकी प्रभारी रश्मि साहू ने बताया कि सोमवार सुबह 7.30 बजे खेड़ी सांवलीगढ़ वन विभाग डिपो के पास बोलेरो और पिकअप की भिड़ंत हो गई. हादसे में पिकअप चालक पिपरिया थाना मोहदा निवासी नितिन पिता रामकृष्ण सूर्यवंशी की मौत हो गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कटर की सहायता से वाहन के पुर्जो को काटा और करीब 20 से 25 मिनट की मशक्कत के बाद फंसा चालक को बाहर निकाला और तत्काल उपचार के लिए चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान चालक नितिन ने दम तोड़ दिया.

ड्राइवर पिकअप में चना भरकर कृषि मंडी बैतूल जा रहा था. तभी बारिश तेज होने के कारण दोनों वाहनों के चालकों को रास्ता नहीं दिखा और वाहन आपस में टकरा गई. इस हादसे में पिकअप में सवार रवि अखंडे निवासी पिपरिया भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details