मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार नदी उफान पर, भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे बंद, सतपुड़ा डैम के खोले गए 5 गेट - 5 gates opened in Satpura Dam

भौरा के पास धार नदी के उफान पर आ गई है जिससे भोपाल- नागपुर नेशनल हाईवे बंद हो गया है. वहीं सतपुड़ा डैम सारनी में शनिवार शाम को 5 गेट खोले गए हैं और 9235 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

Bhopal-Nagpur National Highway closed on Dhar river boom
धार नदी उफान पर भोपाल- नागपुर नेशनल हाईवे बंद

By

Published : Sep 13, 2020, 12:40 AM IST

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के भौरा के पास धार नदी के उफान पर होने से भोपाल- नागपुर नेशनल हाईवे शनिवार रात 9:30 बजे से बंद हो गया है. जिसके चलते हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है, भौरा पुलिस चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव ने बताया कि क्षेत्र में बारिश होने से धार नदी उफान पर आ गई है. जिसके चलते रात 9:30 बजे से नेशनल हाईवे बंद हो गया है और मौके पर पुलिस बल तैनात है.

घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा डैम सारनी के शनिवार देर शाम 5 गेट खोले गए है, डैम के 5 गेट 2-2 फीट ऊंचाई तक खोलकर तवा नदी में 9235 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिससे नदी उफान पर है. नदी के उफान पर होने से सिवनपाठ गांव में तवा नदी पर बने रपटे से बाढ़ का पानी जा रहा है जिससे घोड़ाडोंगरी- चोपना मार्ग बंद हो गया है और 32 गावों का संपर्क घोड़ाडोंगरी से टूट गया है.

जानकारी के मुताबिक जलाशय का लेवल 1432.80 फीट मेंटेन किया जा रहा है, 15 सितंबर तक यह लेवल 1433 फीट मेंटेन किया जाएगा. वहीं डैम की कुल क्षमता 1433 फीट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details