बैतूल।जिले में तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ शिक्षिका द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है, जहां पीड़ित बच्ची को उसकी मां ने गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. बताया जा रहा है कि सवाल का गलत जवाब देने पर एक शिक्षिका ने 6 साल की मासूम लड़की को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल बच्ची का इलाज जारी है. इसी के साथ बच्ची की मां ने शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की है, मामला भीमपुर ब्लाक के डोक्या पंचायत के मेंडा गांव का है.
सवाल का गलत जवाब देने पर टीचर ने पीटा:आरोप हैं कि "प्राइमरी स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ने वाली 6 वर्षीय बच्ची बुधवार को स्कूल गई थी, वहां परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान शिक्षिका चंद्रकला जावरकर ने उससे कुछ प्रश्न पूछे, जिसके जवाब बच्ची ने गलत दिए. फिर क्या था शिक्षिका चंद्रकला का गुस्सा फूटा और उन्होंने बच्ची को मारना शुरू कर दिया."