मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Betul Crime News: जल्लाद मैडम! सवाल का गलत जवाब दिया तो मासूम को बेरहमी से पीटा, 6 साल की बच्ची जिला अस्पताल में भर्ती - Betul News

Teacher Brutally Beats Child: बैतूल में एक मां ने स्कूल शिक्षिका पर बच्ची से मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. कहा जा रहा है कि बच्ची ने जब प्रश्न का गलत जवाब दिया तो मैडम ने उसकी बेरमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद बच्ची बेहोश हो गई थी, फिलहाल जिला अस्पताल में बच्ची का इलाज जारी है.

betul student brutally beaten by school teacher
बैतूल में टीचर ने बच्ची को बेरहमी से पीटा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 6:47 AM IST

Updated : Sep 28, 2023, 7:18 AM IST

सवाल का गलत जवाब दिया तो मासूम को बेरहमी से पीटा

बैतूल।जिले में तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ शिक्षिका द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है, जहां पीड़ित बच्ची को उसकी मां ने गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. बताया जा रहा है कि सवाल का गलत जवाब देने पर एक शिक्षिका ने 6 साल की मासूम लड़की को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल बच्ची का इलाज जारी है. इसी के साथ बच्ची की मां ने शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की है, मामला भीमपुर ब्लाक के डोक्या पंचायत के मेंडा गांव का है.

सवाल का गलत जवाब देने पर टीचर ने पीटा:आरोप हैं कि "प्राइमरी स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ने वाली 6 वर्षीय बच्ची बुधवार को स्कूल गई थी, वहां परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान शिक्षिका चंद्रकला जावरकर ने उससे कुछ प्रश्न पूछे, जिसके जवाब बच्ची ने गलत दिए. फिर क्या था शिक्षिका चंद्रकला का गुस्सा फूटा और उन्होंने बच्ची को मारना शुरू कर दिया."

मारपीट से बच्ची का मानसिक संतुलन बिगड़ा:पीड़ित घायल बच्ची की मां का कहना है कि "जब बच्ची बुधवार को स्कूल गई तो वहां मैडम ने उसे मारा और कहने लगी कि पिटाई की बात घर में किसी को मत बताना, नहीं तो कल स्कूल आओगी तो दोबारा मारूंगी. शिक्षिका ने बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह घर में आकर बेहोश हो गई थी. मुझे शक है कि मारपीट के बाद से मेरी बेटी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, अब मुझे बच्ची को स्कूल भेजने में भी डर लग रहा है. बच्ची भी एकदम डरी-सहमी हुई है."

Read More:

जांच के बाद स्पष्ट होगा मामला:बच्ची का उपचार कर रहे जिला अस्पताल के डाक्टर रंजित राठौर का कहना है कि "बच्ची के परिजनों ने बताया कि उसके साथ मारपीट की गई है. बाहरी चोटें बच्ची के शरीर पर नजर नहीं आ रही है, कुछ जांच की गई है. रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी."

Last Updated : Sep 28, 2023, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details