मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशेड़ी शिक्षक के भरोसे देश का भविष्य! स्कूल से पहले पहुंचता है ठेके पर, हालत देख आप भी रह जाएंगे हैरान

मध्य प्रदेश के बैतूल में सोशल मीडिया पर शराब के नशे में धुत टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है. ये टीचर बैतूल के केरपानी गांव में हेडमास्टर है. जिसकी शराब की लत से परेशान ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. शिक्षा विभाग के अधिकारी हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.

Betul Sharabi teacher Viral video
बैतूल नशेड़ी शिक्षक

By

Published : Jan 17, 2023, 10:13 AM IST

नशेड़ी शिक्षक के भरोसे देश का भविष्य!

बैतूल।जिले के भैसदेही तहसील के केरपानी गांव कर सरकारी स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर रमेश उइके का शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो शनिवार को ग्रामीणों ने बनाया और पंचनामा बना कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेजा है. वीडियो में दिख रहा है कि, वह बस स्टैण्ड पर नशे में इतने अधिक धुत पड़े थे. उन्हें स्कूल जाने का रास्ता भी नहीं सूझ रहा था.

स्कूल का स्टाफ परेशान:टीचर रमेश उइके मिडिल स्कूल में हेडमास्टर है. चार साल से यहां पदस्थ है. रमेश शराब पीने का आदी है. जिससे बच्चे और उनके पालक परेशान है. रामेश की हरकतों से स्कूल का स्टाफ भी परेशान है. कई बार उसकी मौखिक शिकायत अधिकारियों को की गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब उनका नशे में धुत वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक टीचर के खिलाफ विभाग के आला अधिकारियों द्वारा कोई कार्रावाई नहीं की है. बच्चों का कहना है कि रमेश उइके हमेशा ही शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचते हैं.

नशे में स्कूल की जगह जंगल में पहुंचा टल्ली टीचर, वीडियो वायरल

हेडमास्टर का वीडियो वायरल:अब सवाल यह है कि, बच्चों को संस्कार देने वाले टीचर अगर इस हालत में स्कूल पहुंचेंगे तो बच्चों के भविष्य पर क्या असर पड़ेगा.? हेड मास्टर रमेश उइके का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. अब अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. बीआरसी भैसदेही बीआर नरवरे ने बताया कि, संबंधित शिक्षक की जानकारी प्राप्त हुई है. पंचनामा बुलवाया गया है. संबंधित शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है.मनोज पांडे का कहना है कि संबंधित शिक्षक रोजाना शराब के नशे में स्कूल आता है. उनको कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी आदत से मजबूर हैं. इसकी शिकायत मौखिक रूप से कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को की है. 14 जनवरी को लिखित में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details