बैतूल।जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा में दो युवकों के बीच विवाद हो गया, इस दौरान बीच बचाव करने आई गर्भवती महिला को युवक ने धक्का दे दिया, इससे वह नीचे गिर गई चोट आने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बीच बचाव करना पड़ा महंगा: सारनी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि ''पाथाखेड़ा अंबेडकर वार्ड निवासी प्रदीप पिता हुकुमचंद वर्मा (24) का राकेश पुर्वे के साथ 1 मार्च को विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि राकेश ने बांस की लकड़ी तोड़कर प्रदीप को मारना शुरू कर दिया. प्रदीप के साथ मारपीट होते देख बहन रोशनी बचाव करने पहुंच गई, जिसे राकेश ने धक्का देकर गिरा दिया. नीचे गिरने से रोशनी को गंभीर चोट आई, जिसे उपचार के लिए घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया. उसकी हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, गुरूवार को महिला की मौत हो गई.