बैतूल। रक्तदान को लेकर बैतूल ब्लड बैंक ने प्रदेश में रिकॉर्ड दर्ज कराया है. इस उपलब्धि पर संचालनालय स्वास्थ्य भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों ने खुशी जताई है और बैतूल ब्लॅड बैंक को बधाई प्रेषित की है. कोरोना काल में जब लोग घर से बाहर नहीं आ रहे थे तब बैतूल के रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ रक्तदान के लिए आगे बढ़कर इतना रक्तदान किया. आज बैतूल जिले का नाम प्रदेश के ब्लड बैंकों में टॉप पोजिशन पर पहुंच गया है.
संचालनालय स्वास्थ्य भोपाल ने अप्रैल माह से सितंबर माह के बीच में सभी ब्लड बैंक को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लक्ष्य दिया था. यह लक्ष्य जनसंख्या के आधार पर दिया जाता है. बैतूल ब्लॅड बैंक को 2,125 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य दिया गया था. इस लक्ष्य की तुलना में बैतूल ब्लड बैंक ने 3,471 यूनिट रक्तदान कराया, जिसका 163.34 उपलब्धि प्रतिशत रहा. बैतूल के बाद प्रदेश में शिवपुर दूसरे नंबर और नरसिंहपुर तीसरे नंबर पर रहा. आदिवासी बाहुल्य जिला बैतूल मध्य प्रदेश में लक्ष्य पूर्ति में प्रथम नंबर पर आने पर स्वास्थ्य विभाग के लिए सराहनीय माना जा रहा है. जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ.अशोक बारंगा और ब्लड बैंक की रक्तकोष अधिकारी डॉ.अंकिता सीते ने भी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि यह सिविल सर्जन डॉ.अशोक बारंगा, तत्कालीन सीएमएचओ डॉ.गिरीशचंद्र चौरसिया और वर्तमान सीएमएचओ डॉ.प्रदीप धाकड़, और वरिष्ठ पैथालॉजिस्ट डॉ.डब्लू ए नागले के मार्गदर्शन में सब इसलिए संभव हो पाया है.