बैतूल।शाहपुर में तहसील कार्यालय के पास नेशनल हाईवे पर एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में कंटेनर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई सुरक्षा की दृष्टि को लेकर नेशनल हाईवे के यातायात को रोक दिया गया. देखते ही देखते कुछ ही पलों में कंटेनर जलकर खाक हो गया. (uncontrolled container overturned national highway) (container kuchh hee samay mein ho gaya khaak)
Betul Accident शाहपुर में नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित कंटेनर पलटा, आग का गोला बनकर कुछ ही समय में हो गया खाक - आग का गोला बनकर कुछ ही समय में हुआ खाक
राह चलते कब बड़ा हादसा हो जाए कोई नहीं जानता. एक ऐसा ही हादसा बैतूल में नेशनल हाईवे पर हुआ. यहां टायरों से भरा हुआ कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे उसमें आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही समय में कंटेनर आग का गोला बनने के बाद जलकर खाक हो गया. इस हादसे में ड्राइवर का भी पता नहीं चल रहा है. उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. (Betul accident uncontrolled container) (aag ka gola bana container)
Rewa Road Accident: ट्रक से टकराई बस, ड्राइवर-क्लीनर की मौत, 20 यात्री घायल, RTI एक्टिविस्ट ने की कार्रवाई की मांग
ड्राइवर लापता, कंटेनर में भरे थे टायरः बताया जा रहा है शाहपुर में तहसील कार्यालय के पास रपटा बाबा पुलिया पर हैदराबाद की तरफ से आ रहा कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें आग लग गई. कंटेनर भोपाल की तरफ जा रहा था. घटना रात लगभग 11 बजे की है. कंटेनर में टायर भरे थे. जिसके कारण आग ने विकराल रूप ले लिए. घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर टीआई शिवनारायण मुकाती मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे. कंटेनर के ड्राइवर का भी पता नहीं है कि वो कहां है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि वो कंटेनर में फंसा है, क्योंकि उसका फोन भी नहीं लग रहा था. शाहपुर में आग बुझाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है. स्थानीय लोगो का कहना है कि शाहपुर नगर परिषद में फायर ब्रिगेड तो है, लेकिन वो खराब है. यही कारण है कि कंटेनर जलता रहा और जल कर खाक हो गया. सड़क किनारे कंटेनर जल रहा था जिसके कारण सुरक्षा की दृष्टि से दोनों तरफ से यातायात बंद कर दिया गया था. (Driver missing tires were packed in container)