बैतूल। जिले में 6 अप्रैल को पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. बता दें कि जिले के भैंसदेही ब्लॉक के तीन युवक महाराष्ट्र के तबलीगी जमात से वापस आये थे. जिनमें से एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद भैंसदेही सहित पूरे जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया था.
जिले में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद अलर्ट मोड पर प्रशासन - corona patient in betul
बैतूल जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से प्रशासन सख्त हो गया है. साथ ही जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गयी हैं और लोगों को लगातार घरों में ही रहने की समझाइश दी जा रही है.
जिले में लॉकडाउन का पुलिस और प्रशासन सख्ती से पालन करवाने में लगा हुआ है. रोजमर्रा की चीजों के लिए लोगों को थोड़ा परेशान जरूर होना पड़ रहा है लेकिन आम लोग भी इस स्थिति को समझते हुए अपने घरों से कम ही निकल रहे हैं.
सुबह और शाम को पुलिस प्रशासन को थोड़ी मशक्कत जरूर करनी पड़ रही है क्योंकि लोग कुछ ना कुछ कारण बताकर अपने घरों से बाहर निकल पड़ते हैं. लॉकडाउन फिलहाल बैतूल जिले में सख्ती से लागू करवाया जा रहा है लेकिन यदि लॉकडाउन बढ़ाया जाता है तो फिर क्या स्थिति बनती है इसके बारे में अभी कहना मुश्किल है.