बैतूल। जिले में बिजली की दरों की जानकारी अधिकतर उपभोक्ताओं को नहीं है. नतीजन उम्मीद से अधिक बिल देना उनकी मजबूरी बनती जा रही है. इस स्थिति में आम आदमी पार्टी ने सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित कर 1 किलो वाट तक के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों की उचित जानकारी से अवगत कराने की मांग की है.
बैतूल में बकाया बिजली बिल नहीं भरने पर उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शन - बैतूल में
बैतूल जिले में बिजली की दरों की जानकारी अधिकतर उपभोक्ताओं को नहीं है. नतीजन उम्मीद से अधिक बिल देना उनकी मजबूरी बनती जा रही है. इस स्थिति में आम आदमी पार्टी ने सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित कर 1 किलो वाट तक के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों की उचित जानकारी से अवगत कराने की मांग की है.
आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
जिन घरेलू उपभोक्ताओं की 1 किलो वाट तक के अगस्त माह के बिल न भरने के चलते विद्युत सप्लाई रोकी गई हैं और जो वर्तमान माह में अगस्त महीने के बिल दिए जा रहे हैं, उसकी उचित जानकारी ली जाए.