मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: एएनएम कार्यकर्ताओं को दिया गया 80 फीसदी काम करने का निर्देश - 80 percent work instructions

मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी प्रदीप धाकड़ द्वारा समस्त एएनएम कार्यकर्ताओं को पूरी सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी को कम से कम 80 प्रतिशत कार्य करने का लक्ष्य दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर..

गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीकाकरण के लिए एएनएम को दिए गए निर्देश
vaccination of pregnant women

By

Published : Sep 19, 2020, 5:31 AM IST

बैतूल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई द्वारा गर्भवती महिलाओं सहित बच्चों के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी प्रदीप धाकड़ द्वारा समस्त एएनएम कार्यकर्ताओं को पूरी सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी को कम से कम 80 प्रतिशत कार्य करने का लक्ष्य दिया गया है. कम कार्य करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है.

नगर के राजीव गांधी वार्ड एवं गांधी वार्ड में आयोजित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए गए. मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त एएनएम को निर्देश दिए गए कि गर्भवती महिलाओं सहित 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण में तेजी लाई जाए तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का प्रयास किया जाए. उन्होंने कहा कि यदि टीकाकरण कार्य में लापरवाही की जाती है तो तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details