मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'जुआ किंग' अलस्या पारधी पर 30 हजार का इनाम घोषित, तलाश में जुटी पुलिस

बैतूल के पारधी ढाने का मुखिया और जुआ फंड का संचालन करने वाला अलस्या पारधी कई दिनों से फरार चल रहा है. पहले भी इस आरोपी पर इनाम घोषित था, लेकिन अब पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाकर 30 रुपए हजार कर दी है.

alasya pardhi
अलस्या पारधी

By

Published : Dec 23, 2020, 3:09 PM IST

बैतूल। शहर के बीचो बीच बसे पारधी ढाने का मुखिया, जुआ किंग अलस्या पारधी इन दिनों पुलिस से भागा भागा फिर रहा है. 7 दिसंबर को एसपी सिमाला प्रसाद ने पुलिस बल के साथ पारधी ढाने में छापा मारा था, जिसमें 17 पिस्टल, 8 किलो गांजा, देशी शराब और 28 जुआरियों सहित करीब तीन लाख रुपये बरामद किए थे, तभी से अलस्या फरार है.

  • फरार आरोप पर 30 हजार का इनाम घोषित

अलसिया पारधी पर एसपी सीमाला प्रसाद ने पहले से 10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. बावजूद उसके अलस्या का कोई सुराग पुलिस को अब तक नहीं लग सका है. अलस्या को पकड़ने के लिए अब पुलिस महानिरीक्षक जे सी कुशवाहा होशंगाबाद ने इनाम की राशि बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details