बैतूल। शहर के बीचो बीच बसे पारधी ढाने का मुखिया, जुआ किंग अलस्या पारधी इन दिनों पुलिस से भागा भागा फिर रहा है. 7 दिसंबर को एसपी सिमाला प्रसाद ने पुलिस बल के साथ पारधी ढाने में छापा मारा था, जिसमें 17 पिस्टल, 8 किलो गांजा, देशी शराब और 28 जुआरियों सहित करीब तीन लाख रुपये बरामद किए थे, तभी से अलस्या फरार है.
- फरार आरोप पर 30 हजार का इनाम घोषित