बड़वानी। कोतवाली थाना अंतर्गत दशहरा मैदान के पास एक बस्ती में मकान बनाने के विवाद में छोटे भाई ने पत्नी के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या कर दी. दोनों आरोपी पति-पत्नी मौके से फरार हो गए हैं. वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामूली विवाद में बहा खून, राजाराम ने सीताराम को उतारा मौत के घाट - बड़वानी
कोतवाली थाना अंतर्गत दशहरा मैदान के पास एक बस्ती में मकान बनाने के विवाद में छोटे भाई ने पत्नी के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या कर दी. दोनों आरोपी पति-पत्नी मौके से फरार हो गए हैं.
ये है मामला
⦁ जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या.
⦁ सीताराम घर में निर्माण कार्य करा रहा था.
⦁ सीताराम के छोटे भाई राजराम की छत पर टीन की चद्दर थी, जिसे बड़े भाई ने दीवार खड़ी करते समय हटा दिया था.
⦁ चद्दर हटाने की बात पर सीताराम का राजाराम और उसकी पत्नी से विवाद हो गया.
⦁ राजाराम और उसकी पत्नी ने बड़े भाई सीताराम पर ईंट से हमला कर दिया.
⦁ ईंट के हमले से मौके पर सीताराम की मौत हो गई.
⦁ सूचना मिलने पर पुलिस एवं एफएसएल टीम मौके पर पहुंची
⦁ आरोपी राजाराम और उसकी पत्नी फरार है, पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.