मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानीः महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - बड़वानी

बड़वानी जिला के थाना पानसेमल स्थित ग्राम सॅापखड़की में विवाहिता द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है. फिलहाल पानसेमल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

घटना की जांच करती पुलिस

By

Published : Jul 24, 2019, 3:22 AM IST

बड़वानी। जिले के पानसेमल स्थित ग्राम सॅापखड़की में एक विवाहिता महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि महिला ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया अब तक इसका पता नहीं लगाया जा सका है. मामले में महिला के परिजनों से पूछताछ चल रही है.

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
मृतक महिला के पति का कहना है कि हमारी शादी 8 साल पहले रीति रिवाज से हुई थी. सब कुछ सामान्य था लेकिन आज दोपहर लगभग एक बजे जब में घर आया तो पत्नी फांसी के फंदे पर झूल रही थी. जिसे तुरंत मैंने मां की मदद से नीचे उतारा, और उसके तुरंत बाद ग्रामीणों को बुलाया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस की दी.

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. और नायब तहसीलदार ने शव का पंचनामा किया. पानसेमल थाना उपनिरीक्षक बीएस चौहान ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details