बड़वानी। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बड़वानी जिले में जिला प्रशासन दिन-रात जुटा हुआ है. साथ ही ऐसे दुर्गम स्थानों पर चुनौतीपूर्ण काम है लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाना, जहां बमुश्किल पहुंचा जा सकता है.
दुर्गम स्थानों पर स्वयंसेवी संस्थाएं कोरोना को लेकर चला रहीं जनजागरण अभियान - corona virus
कोरोना वायरस को लेकर इन दिनों जिले भर में प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. जिले के दूरस्थ और दुर्गम स्थानों पर स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा आदिवासी गांवो के फलियों में जाकर जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को सोशल डिस्टेंस रखने के अलावा कोरोना वायरस के लक्षण के बारे में जानकारी देकर बचाव की जानकारी दी जा रही है.
वहीं इन दिनों बड़ी संख्या में अन्य इलाकों से काम कर वापस लौटे लोगों को चिन्हित कर संक्रमण से बचाव के तरीके बताना जरूरी है. ऐसे में क्षेत्र में स्वयंसेवी संस्थाओं से काम लिया जा रहा है, जो पहाड़ी अंचलों में काम कर रहे हैं. ये संस्थाएं कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके बता रहे हैं.
कोरोना वायरस को लेकर सेंधवा विकासखण्ड के ऐसे दुर्गम स्थानों पर जाकर लोगों को समझाइश दी जा रही है, जहां पहुंच पाना मुश्किल है. जिला मुख्यालय से 100 किमी दूर से ज्यादा वाले क्षेत्रों में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है.