बड़वानी। शहर में 2 बच्चों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए अपनी गुल्लक तोड़ दी और अपनी सेविंग्स मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में जमा करा दी हैं. जिनमें एक का नाम गौरीक व्यास है, जो महज 5 साल के हैं. जबकि दूसरे बच्चे का नाम शाश्वत गुप्ता है. गौरीक अपने पैरेंटस के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे और कलेक्टर अमित तोमर को गुल्लक सौंप दिया. जिसमें करीब 4 हजार रुपए थे.
संकट की घड़ी में दो लिटिल वॉरियर्स आए आगे साइकिल खरीदने के लिए जमा कर रहे थे पैसे
वहीं शाश्वत गुप्ता अपनी मां के साथ एसडीएम अंशु जावला के ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने एसडीएम को अपने गुल्लक की सारी रकम दे दी. शाश्वत की मां ने बताया कि ये पैसे शाश्वत साइकिल खरीदने के लिए जमा कर रहा था. लेकिन देश के हालातों को देखते हुए उसने फैसला लिया कि वो इसे सीएम रिलीफ फंड में दान करेगा, साइकिल अगली बार ले लेगा. शाश्वत ने करीब ढाई हजार रुपए की राशि दान की है.
वहीं इन दोनों बच्चों की इस पहल के लिए कलेक्टर अमित तोमर ने प्रशासन की तरफ से दोनों को धन्यवाद दिया है.