मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

RTO विभाग के एक्शन में आने से बस मालिकों में मचा हड़कंप - Invoice action

बड़वानी में परिवहन विभाग और यातायात विभाग की सयुंक्त कार्रवाई बुधवार को की गई. इस कार्रवाई से स्कूल बस संचालकों में हड़कंप मच गया. जांच के दौरान वाहनों के दस्तावेज जांचे गए और कमी पाए जाने पर चालानी कार्रवाई कर हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

रितु अग्रवाल, आरटीओ, चेकिंग के दौरान

By

Published : Jul 3, 2019, 8:46 PM IST

बड़वानी। जिला मुख्यालय पर परिवहन विभाग और यातायात विभाग एक्शन के मोड में दिखाई दिया. संयुक्त कार्रवाई के दौरान स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से आपातकालीन विंडो की भी जांच की गई.

परिवहन विभाग और यातायात विभाग की स्कूली वाहनों पर संयुक्त कार्रवाई
आरटीओ रितु अग्रवाल ने बताया कि स्कूल बसों के सारे दस्तावेज चेक किए हैं, जिनमें कुछ न कुछ कमियां पाई गईं वहीं परमिट, बीमा, सीटें, फस्ट्रेट बॉक्स और फिटनेस की जानकारी वाहन चालकों से ली गई.यातायात प्रभारी हिंदू सिंह मुवेल का कहना है कि जिले में स्कूली वाहनों के खिलाफ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया है, जिसमें जरूरी दस्तावेजों की जांच की गई. जांच के दौरान जो वाहन रह गए हैं, उनको स्कूलों में जाकर समझाइश दी जाएगी, इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details