RTO विभाग के एक्शन में आने से बस मालिकों में मचा हड़कंप - Invoice action
बड़वानी में परिवहन विभाग और यातायात विभाग की सयुंक्त कार्रवाई बुधवार को की गई. इस कार्रवाई से स्कूल बस संचालकों में हड़कंप मच गया. जांच के दौरान वाहनों के दस्तावेज जांचे गए और कमी पाए जाने पर चालानी कार्रवाई कर हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
रितु अग्रवाल, आरटीओ, चेकिंग के दौरान
बड़वानी। जिला मुख्यालय पर परिवहन विभाग और यातायात विभाग एक्शन के मोड में दिखाई दिया. संयुक्त कार्रवाई के दौरान स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से आपातकालीन विंडो की भी जांच की गई.