बड़वानी। 'अतिक्रमण हटाओ मुहिम' के तहत जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है, व्यापारियों ने नगर बंद रखकर बस स्टैंड पर धरना-प्रदर्शन करते हुए विरोध किया. प्रदर्शनकारियों के समर्थन में खरगोन- बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल व भाजपा जिलाध्यक्ष भी धरने में शामिल हुए. साथ ही अतिक्रमण हटाओ मुहिम में छोटे दुकानदारों का पक्ष लेते हुए, उनके हक में सड़क पर लड़ाई लड़ने की बात कही है.
अतिक्रमण हटाने पर भड़के व्यापारी, दुकाने बंद कर जताया विरोध
'अतिक्रमण हटाओ मुहिम' के तहत की गई कार्रवाई को लेकर व्यापारियों ने दुकानें बंद कर विरोध किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का क्षेत्रीय सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष ने विरोध का समर्थन किया.
अतिक्रमण हटाने पर व्यापरियों ने किया नगरबंद
ठीकरी में पिछले कई दिनों से चल रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर दुकानदारों में काफी नाराजगी है. इस विरोध प्रदर्शन में क्षेत्रीय सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए और बंद को समर्थन दिया. सांसद ने कहा कि, प्रदेश सरकार को बड़े भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन छोटे दुकानदारों को परेशान नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार नहीं सुनेगी को वो सड़क पर उतरेंगे.