मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांजे की तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार, 700 किलो गांजा सहित वाहन बरामद

बड़वानी जिले के सेंधवा में नारकोटिक्स विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई कर गांजे की तस्करी करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By

Published : Mar 7, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 3:29 PM IST

Three arrested for smuggling cannabis in brwani
गांजे की तस्करी करते तीन गिरफ्तार

बड़वानी। सेंधवा में नारकोटिक्स विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें पुलिस ने गांजे की तस्करी करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके पास से 700 किलो गांजे के साथ ही परिवहन कर रहे वाहन को बरामद कर लिया है.

गांजे की तस्करी करते तीन गिरफ्तार

ग्रामीण थाना प्रभारी विश्वदीप परिहार ने बताया कि तस्करी ओडिशा से महाराष्ट्र के रास्ते इंदौर तक फैली हुई थी. मामले में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक ओडिशा और दो मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के रहने वाले हैं, फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पकड़े गए मिनी ट्रक में खुफिया तरीके से भरे खाली कैरेट के बीच में 21 थैलों में गांजा भरा हुआ था. जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभर 35 लाख बताई जा रही है, जबकि जब्त वाहन की कीमत 15 लाख बताई जा रही है.

Last Updated : Mar 7, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details