बड़वानी। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल प्रतिदिन सुबह शैक्षणिक सामग्री भेजता है, जिसे बच्चों के पालकों और शिक्षकों के वाट्सअप ग्रुप में भेज कर अध्यापन कार्य घर पर करवाया जा रहा है. प्राथमिक विद्यालय बारी फल्या पिपरकुण्ड में शिक्षक गोविंद वास्कले बच्चों को मोबाइल से अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है. जिला शिक्षा केन्द्र पाटी जैसे पिछड़े क्षेत्र के शिक्षकों के इस उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा कर इससे अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा लेने का आह्वान किया है.
डिजिटल लर्निंग प्रोग्राम के माध्यम से ग्रामीण इलाकों के छात्र भी कर रहे घर बैठे पढ़ाई - बड़वानी शिक्षा विभाग
लॉकडाउन के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए बच्चों का अध्यापन कार्य राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल डिजिलेप वाट्सअप ग्रुप द्वारा करवाया जा रहा है.
डिजिटल लर्निंग प्रोग्राम के माध्यम से ग्रामीण इलाकों के छात्र भी कर रहे घर बैठे पढ़ाई
इसी तरह बड़वानी में भी जन शिक्षा केंद्र, कन्या स्कूल बड़वानी अंतर्गत आने वाली समस्त प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को भी कोरोना वायरस के मद्देनजर घोषित लॉकडाउन के कारण डिजिटल लर्निंग प्रोग्राम डिजिलेप व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से घर बैठे पढ़ाई करवाई जा रही है.