मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गृहमंत्री बाला बच्चन के बहनोई की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच - पोस्टमार्टम,

देश के गृहमंत्री के बहनोई की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. गुरुवार को खरगोन बड़वानी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक ट्रेनिंग लेने बड़वानी पहुंचे थे.घटना की जानकारी मिलने पर बाला बच्चन और पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

प्रदेश गृहमंत्री के बहनोई की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत

By

Published : May 10, 2019, 11:53 PM IST

बड़वानी। प्रदेश के गृहमंत्री के बहनोई की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. गुरुवार को खरगोन बड़वानी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक ट्रेनिंग लेने बड़वानी पहुंचे थे. सुबह खंडवा बड़ौदा मार्ग पर राजपुर के समीप नाले में संदिग्ध अवस्था में उनका शव बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर बाला बच्चन और पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

प्रदेश गृहमंत्री के बहनोई की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत


राजपुर विधायक और प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन के बहनोई जो की अंजड की उपमंडी राजपुर में पदस्थ थे. अंजड की उपमंडी राजपुर में पदस्थ 45 वर्षीय दुर्गालाल वास्कले लोकसभा चुनाव की ट्रेनिंग के लिए अपनी बाइक से बड़वानी पहुंचे थे. वापसी में अगले दिन खंडवा बड़ौदा स्टेट मार्ग पर उमरिया गांव में सड़क के किनारे पर नाले के पास बाइक के नीचे उनकी लाश दबी पाई गई.
घटना की जानकारी मिलने पर बाला बच्चन और पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. उक्त घटना दुर्घटना है या कुछ और वजह है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details