बड़वानी। जिले के जुलवानिया गांव में भारत स्वाभिमान मंच और भाजपा मंडल के संयुक्त तत्वाधान में चीन का विरोध करते हुए रैली निकालकर चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया. लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. जिसके बाद देश भर में इसका विरोध हो रहा है.
चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला, चाइनीज सामान का बहिष्कार करने की अपील - Line of actual control
जुलवानिया गांव में चीन के विरोध में गायत्री मंदिर चौराहे से रैली निकाली गई. रैली गायत्री मंदिर से शिव मंदिर, पुराना एबी रोड होते हुए बस स्टैंड पर समाप्त हुआ.
गुरूवार को बड़वानी के जुलवानिया गांव में चीन के विरोध में गायत्री मंदिर चौराहे से रैली निकाली गई. रैली गायत्री मंदिर से शिव मंदिर, पुराना एबी रोड होते हुए बस स्टैंड पहुंची. समाजसेवी दीपक शर्मा ने बताया कि वर्तमान में भारत को झुकाने के लिए चीन निरंतर काम कर रहा है, लेकिन राष्ट्रभक्ति के लिए पूरा देश एकजुट होकर चीनी सामग्री का विरोध करेगा.
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अजय यादव ने सभी को चीनी वस्तुओं का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई, इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में भारत स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे.