बड़वानी। जिले में अंजड़ में नगर परिषद परिसर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की यूथ शूटिंग वालीबॉल प्रतियोगिता का आगाज प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन, खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी सहित विधायक कुणाल चौधरी की उपस्थिति में हुआ. इस दौरान जीतू पटवारी ने वालीबॉल शूटिंग में हाथ भी आजमाए.
राष्ट्रीय स्तर शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन बता दें कि अंजड़ में राष्ट्रीय स्तर की वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें 8 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर गृहमंत्री और खेल मंत्री मौजूद रहें.
बीजेपी की पिछली सरकार पर निशाना
इस मौके पर खेलमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से पूछा गया कि उनके विपक्षी उन पर शिक्षा का भगवाकरण करने का आरोप लगाते रहते थे. अब एक साल में क्या बदलाव आया, जिसे लेकर उन्होंने कहा की विचारधारा को देश से जोड़ना चाहते हैं और ऐसे लोग नकारात्मकता से शिक्षा को जोड़ने का काम करते है, उन्हें ईश्वर देखता है. राष्ट्र भक्ति महत्वपूर्ण है लेकिन शिक्षा में देशसेवा, जवाबदेही और रोजगार की आवश्यकता होनी चाहिए.
जीतू पटवारी ने कहा कि पूर्व की सरकार में रेत को लेकर रेवेन्यू 250 करोड़ रुपए होता था और एक साल में कमलनाथ सरकार ने 1400 करोड़ कर दिया. वहीं आबकारी नीति में बदलाव कर पारदर्शिता से सरकार के पास रेवेन्यू खजाने में आए इसके लिए सरकार कदम उठा रही है.
वहीं प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि बीजेपी रेत की चोरी करती थी और 15 साल में 15 हजार करोड़ की चोरी हुई है. वहीं मात्र एक साल में 1250 करोड़ का रेवेन्यू सरकार के खाते में आया है.