बड़वानी। जिले के पलसूद थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी, जिसके आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, मुख्य आरोपी की पत्नी को मृतक कुछ समय पहले भगा ले गया था, जिसकी वजह से आरोपी ने तीन अन्य के साथ मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया.
पति ने पत्नी के आशिक का किया कत्ल, चार गिरफ्तार - husband killed man in barwani
भाई और दो भतीजों के साथ मिलकर पति ने अपनी पत्नी के आशिक को मौत के घाट उतार दिया, आरोपी उसकी पत्नी को सात महीने पहले भगा ले गया था.
मृतक सात महीने पहले आरोपी की पत्नी को भगा ले गया था, इसी रंजिश में आरोपी अपने भाई और दो भतीजों के साथ मिलकर रेवजा गांव पहुंचकर युवक को मार डाला था. जिसकी सूचना पर देर रात एसपी डीआर तेनीवार ने मौका मुआयना किया था.
इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई क्योंकि मृतक का क्षेत्र में अच्छा खासा दबदबा था. इसी के चलते घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को जल्द हत्या की गुत्थी सुलझाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद पलसूद थाना पुलिस ने हत्या के चारों आरोपियों को धर दबोचा.