बड़वानी। जिले के सेंधवा शहर में हल्की-फुल्की बारिश के बीच डॉ बाबासाहेब आंबेडकर ग्रुप ने किला परिसर में महिला-पुरुष दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया. खास बात ये थी कि इस दंगल में आकर्षण का केंद्र साढ़े तीन फीट के पहलवान थे, जिन्होंने पहलवानी दांव पेंच से दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया.
कुश्ती दंगल में बारिश के बीच पहलवानों ने लगाये दांव-पेंच, बौने पहलवानों ने दर्शकों को किया रोमांचित
बड़वानी में दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया, जिसमें खास बात ये थी कि दो बौने पहलवानों ने भी इसमें हिस्सा लिया था.
इस कुश्ती दंगल में बड़वानी, खंडवा, उज्जैन, अलीराजपुर, सेंधवा सहित अन्य स्थानों के 62 से अधिक पहलवान शामिल हुए थे, जिनमें 13 महिलाएं शामिल थी. बारिश के चलते पहलवानों को दांव लगाने में मुश्किल जरूर आई लेकिन दर्शकों के उत्साह के आगे पहलवानों में दमखम दिखाया और दांव लगाए.
खास बात ये है थी इस कार्यक्रम में शहर के दो बौने पहलवानों ने कुश्ती की थी, जिनमें गेंदालाल धनगर 40 वर्षीय, जो 3 फिट 11 इंच के है और सुनील यादव 34 वर्षीय, जो 3 फिट 2 इंच के हैं, जिन्होंने अपने दांव-पेंचों से दर्शकों को खूब रोमांचित किया.